धनबाद, अगस्त 26 -- धनबाद धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन 29-30 अगस्त तक अंपायर्स एवं स्कोरर्स सेमिनार का आयोजन करने जा रहा है। एसोसिएशन के महासचिव विनय कुमार सिंह ने बताया कि सेमिनार में क्रिकेट लॉ समेत हाल के दिनों में नियमों के बदलाव के बारे में जानकारी दी जाएगी। बताया कि सेमिनार में एसोसिएशन से जुड़े अंपायरों व स्कोररों को भाग लेना अनिवार्य है। साथ ही वैसे इच्छुक लोग जो अंपायरिंग या स्कोरिंग में अपना कॅरियर बनाना चाहते हैं, वे भी इसमें भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि अंपायरिंग व स्कोरिंग के क्षेत्र में काफी अवसर है और इसे पुराने क्रिकेटर कॅरियर के तौर पर अपना सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...