हजारीबाग, जुलाई 15 -- चौपारण, प्रतिनिधि। प्रखंड में वरीय पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न सरकारी संस्थानों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान भूमि सुधार उपसमाहर्ता अजय भगत और चौपारण अंचलाधिकारी संजय यादव ने आंगनवाड़ी केंद्र ताजपुर एक और ताजपुर चार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौपारण, मध्य विद्यालय आदि का निरीक्षण किया। इसी क्रम में, वरीय पदाधिकारियों ने मध्य विद्यालय चौपारण में बच्चों के साथ मध्याह्न भोजन का भी स्वाद लिया। भगत ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सुविधाओं की सुनिश्चितता के साथ-साथ सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की जांच करना था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...