भागलपुर, दिसम्बर 7 -- कहलगांव, निज प्रतिनिधि। जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी द्वारा शनिवार को डीसीएलआर कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय में चल रहे कार्यों की समीक्षा की और विभिन्न शाखाओं में लंबित पड़े मामलों की प्रगति रिपोर्ट देखी। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने पाया कि कई राजस्व और भूमि-संबंधी मामले निर्धारित समय सीमा के बावजूद निपटाए नहीं गए हैं। तीनों प्रखंड के अंचल अधिकारी के लॉगिन में लंबित पड़े दाखिल खरिज संबंधित मामलों को त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया। संबंधित पदाधिकारियों को चेतावनी दी कि सभी लंबित मामलों का शीघ्र और गुणवत्तापूर्ण निष्पादन सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने बताया कि जिला में इंफ्रास्ट्रक्चर और संरचना से संबंधित मामला चल रहा है। जनता से जुड़े भूमि विवाद, नामांतरण, म्यूटेशन, एलप...