कौशाम्बी, मई 8 -- सैनी थाने की अजुहा चौकी पुलिस ने गुरुवार दोपहर डीसीएम में लदे 22 मवेशियों को बरामद किया। इन्हें महेवाघाट इलाके के कुम्हियावां से वध के लिए उन्नाव ले जाया जा रहा था। मुकदमा दर्ज कर डीसीएम चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य पशु तस्करों के बाबत जानकारी जुटाई जा रही है। अजुहा चौकी प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह को गुरुवार की दोपहर सूचना मिली कि एक संदिग्ध डीसीएम हाईवे के रास्ते कानपुर की ओर जा रहा है। खबर मिलते ही उन्होंने कस्बा स्थित भोला चौराहे पर घेराबंदी करके डीसीएम को पकड़ लिया। बताया कि उसमें 20 भैंस व दो भैंसा लदे हुए थे। चालक मो. वकार निवासी हथगाम जिला फतेहपुर मवेशियों के बाबत कोई कागज नहीं दिखा सका। चौकी प्रभारी के मुताबिक पूछताछ में चालक ने मवेशियों को वध के लिए कुम्हियावां से उन्नाव ले जाने की बात कुबूल की है। उस...