उन्नाव, मई 15 -- सोहरामऊ, संवाददाता। कानपुर-लखनऊ हाईवे पर स्थित भल्ला फार्म के पास गुरुवार सुबह खड़े डीसीएम में ट्रेलर ने पीछे से टक्कर मार दी। अपने ही डीसीएम की चपेट में आकर चालक और खलासी की मौत हो गई। वहीं हादसे की वजह से हाईवे पर जाम भी लग गया। घंटेभर बाद क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात बहाल कराया गया। बलरामपुर जिले के थाना जैनगरा के कौवापुर पाटेश्वरी गांव के रहने वाले अब्दुल मजीद का 35 वर्षीय बेटा महमूदुल रहमान डीसीएम चालक था। बुधवार रात वह कानपुर में ट्रांसपोर्टर नगर से परचून का सामान लेकर गोंडा जा रहा था। उसके साथ सिद्धार्थनगर के थाना बरनी के बढ़नी चाफा गांव निवासी खलासी 35 वर्षीय सरवन कुमार पुत्र विजय भी था। गुरुवार सुबह सोहरामऊ थाना क्षेत्र में भल्ला फार्म के पास डीसीएम में तकनीकी खराबी आने से सड़क किनारे खड़ा कर दिया। महमूदुल र...