मुजफ्फर नगर, नवम्बर 8 -- भोकरहेड़ी-लक्सर मार्ग पर सोलानी नदी पुल के पास डीसीएम ने बाइक चालक को टक्कर मार दी, जिसमें बाईक चालक गुलफाम कुरैशी घायल हो गया। घायल को भोपा अस्पताल में लाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरोपी चालक केंटर छोड़ कर फरार हो गया। थाना में कस्बा पुरकाजी के मोहल्ला झोझगान निवासी 28 वर्षीय गुलफाम पुत्र तौफीक कुरैशी बाईक द्वारा फेरी लगाकर क्षेत्र व आसपास बिस्किट आदि बेंचने का काम करता था। शुक्रवार को वह भोकरहेड़ी-लकसर मार्ग पर मजलिसपुर तौफीर की ओर से लौट रहा था कि डीसीएम ने उसकी बाईक को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद डीसीएम छोड़कर चालक फरार हो गया। सूचना पर पहुंची शुक्रताल चौकी पुलिस ने घायल को भोपा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया जहां चिकित्सक ने गुलफाम को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा लिखकर श...