श्रावस्ती, फरवरी 17 -- इकौना, संवाददाता। स्कूल आ रही छात्रा को स्कूल गेट के सामने ही तेज रफ्तार डीसीएम ने कुचल दिया। इससे छात्रा की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजने के साथ ही डीसीएम को कब्जे में ले लिया। इकौना थाना क्षेत्र के इकौना स्थित जगतजीत इंटर कालेज गेट के सामने सोमवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। नेशनल हाइवे पर स्कूल गेट के सामने ही साइकिल सवार 11वीं की छात्रा को डीसीएम ने कुचल दिया। जनपद बहराइच थाना पयागपुर क्षेत्र के ग्राम पचदेवरा निवासी कल्पना यादव (17) पुत्री मालिक राम यादव इकौना के जगतजीत इण्टर कालेज में कक्षा 11 की छात्रा थी। प्रतिदिन की तरह वह सोमवार को साइकिल से पढ़ने के लिए कलेज आ रही थी। कालेज के मुख्य गेट के सामने पहुंचते ही नेशनल हाइवे 730 पर बहराइच से बलरामपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार डीसीएम ने ...