उन्नाव, मई 15 -- मोहान। हसनगंज थाना क्षेत्र के लखनऊ बांगरमऊ मार्ग स्थित नेवलगंज गांव के पास डीसीएम व डंपर की सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे में एटा के कल्याणपुर गांव निवासी डीसीएम चालक धर्मेंद्र (25) पुत्र हरिचंद्र घायल हो गए। पुलिस ने घायल को सीएचसी पहंुचाया। जहां डाक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद हालत नाजुक देख उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। डीसीएम चालक तरबूज लादकर दुबग्गा मंडी लेकर जा रहा था। तभी लखनऊ की तरफ से आ रहे खाली डंपर में भिड़ंत होने से हादसे का शिकार हो गया। डंपर चालक बांगरमऊ की तरफ भाग गया। इंस्पेक्टर संदीप शुक्ल ने बताया कि डीसीएम चालक की हालत गंभीर है। जिसका इलाज लखनऊ ट्रामा सेन्टर में चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...