मिर्जापुर, फरवरी 22 -- मिर्जापुर। लालगंज पुलिस ने शुक्रवार को डीसीएम में लदे 33 मवेशी बरामद किया। जबकि तस्कर मौका पाकर भाग निकले। लालगंज थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि मय हमराही संग गश्त पर निकले थे। मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने बरौधा ओवरब्रिज के पास से डीसीएम ट्रक में लदे कुल 33 मवेशी बरामद किया गया। जबकि पुलिस को देख वाहन सवार तस्कर मौके से भाग निकले। फरार तस्करों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस तलाश में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...