उरई, दिसम्बर 9 -- जालौन। बेसन लादकर आगरा जा रही पिकअप आगे जा रही डीसीएम में भिड़ गई। हादसे में पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हुआ। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद चालक को उच्च संस्थान रेफर किया। डीसीएम चालक डीसीएम मौके पर छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने डीसीएम व पिकअप को कब्जे में लिया। आगरा निवासी पिकअप चालक रवि उपाध्याय (40) सोमवार की रात करीब आठ बजे पिकअप में बेसन लादकर आगरा की ओर जा रहे थे। उनके आगे एक डीसीएम गाड़ी चल रही थी। जब उनकी पिकअप गाड़ी भिटारा गांव के नजदीक पहुचंी। तभी आगे चल रहे डीसीएम के चालक ने अचानक से ब्रेक लगा दिए। डीसीएम चालक द्वारा ब्रेक लगाए जाने से पीछे चल रहे रवि पिकअप को नियंत्रित नहीं कर सके और पिकअप आगे चल रही डीसीएम में जा घुसी। हादसे में पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर के बाद डीसीएम चालक डीसीएम को मौके पर छोड़...