बांदा, जुलाई 23 -- बांदा। संवाददाता। पेट्रोल पंप में डीजल भरवाने गए डीसीएम मालिक से बाइक सवार युवक साढ़े चौबीस हजार रुपये की टप्पेबाजी करके मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की। चौकी प्रभारी ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी देखीं । शहर कोतवाली क्षेत्र के कनवारा गांव निवासी नोखेलाल डीसीएम मालिक है। बुधवार की दोपहर वह अपने घर के बाहर खड़ा था। इसी बीच बाइक से सफेद शर्ट पहने एक युवक उसके पास आया और कहा कि उसे दरदा में पाइप लाइन बिछाने का ठेका मिला है। उसे मजदूरों और गाड़ी की जरूरत है। नोखेलाल उसके झांसे में आ गया। वह अपनी डीसीएम लेकर बाहर निकल आया और डीसीएम लेकर शहर आ गया। यहां उस युवक ने डीसीएम में रखे ड्रम में डीजल भराने के लिए कहा। इस पर नोखेलाल ने पेट्रोल पंप से 407 लीटर ड...