बाराबंकी, सितम्बर 28 -- हैदरगढ़। कस्बा में हैदरगढ़-भिटरिया मार्ग पर शनिवार की देर रात 11 हजार लाइन का बिजली तार टूटकर गोरखपुर जा रही डीसीएम पर गिर गया। तार के गिरते ही वाहन से चिंगारी निकलने लगी। इसके साथ ही इसका चालक ने फुर्ती से कूदकर अपनी जान बचाई। मौके पर मौजूद दुकानदारों व राहगीरों ने तत्काल पावर स्टेशन फोन कर विद्युत सप्लाई बंद कराई। इस घटना के कारण मुख्य चौराहे तक जाम लग गया। कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सड़क पर लगे जाम को हटवाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...