कौशाम्बी, जनवरी 29 -- मंझनपुर, संवाददाता मंझनपुर कोतवाली के समदा के समीप बाइक सवारों को डीसीएम ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे दो किशोरी समेत तीन लोग घायल हो गए। युवक की हालत गंभीर है। युवक को मेडिकल कॉलेज से हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया है। फतेहपुर के धाता थाना क्षेत्र के बेलाई निवासी 21 वर्षीय गोलू उर्फ संजय पुत्र राधेश्याम परिवार की ही 17 वर्षीय काजल व पिंकी को लेकर खरीदारी के लिए मूरतगंज बाजार बाइक से गया था। शाम करीब चार बजे वह वापस लौट रहा था। समदा के समीप एक डीसीएम ने बाइक को टक्कर मार दी। डीसीएम गोलू को कुचलते हुए निकल गई थी, इससे उसका कमर के नीचे का अंग काम ही नहीं कर रहा था, जबकि काजल व पिंकी को चोटें आई। हादसे के बाद मौके से डीसीएम लेकर चालक भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। हालत गंभीर हो...