मैनपुरी, जुलाई 12 -- तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। जिसमें तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घटना मैनपुरी-औंछा मार्ग की है। शनिवार सुबह नगला नया निवासी शिवकुमार पुत्र राजेंद्र सिंह अपने चचेरे भाई मोन पुत्र केशव सिंह व मौसी के लड़कें हरिओम पुत्र राजेश कुमार बाइक द्वारा मैनपुरी विद्यालय छोड़ने आ रहा था। जैसे ही औंछा थाना क्षेत्र के ग्राम आठपुरा के समीप पहुंचा तभी सामने से तीव्र रफ्तार में आ रही डीसीएम ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे तीनों बाइक सवार पानी भरे गड्ढें में जा गिरें और गंभीर रूप से घायल हो गए। मोनू की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने से सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहीं डीसीएम चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...