संभल, सितम्बर 19 -- गमी में शामिल होने आ रहे कार सवार परिवार को नेहटा रोड स्थित सैनिक चौक के पास शुक्रवार सुबह डीसीएम ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जबिक कार सवार पांच लोगों को मामूली चोटें आई हैं। हादसे के बाद चालक डीसीएम छोड़कर भाग गया, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया। जनपद हाथरस के सिकंदराऊ निवासी शैलेंद्र कुमार पुत्र प्रताप सिंह अपने परिवार के साथ नगर स्थित रिश्तेदारी में गमी के कार्यक्रम में शामिल होने आ रहा था। जैसे ही वह नेहटा रोड स्थित सैनिक चौराहे पर पहुंचा तो कैथल बाजार की ओर से आ रही दाल के कटटो से भारी डीसीएम ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी के आगे से परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार सवार पांच लोग मामूली रूप से चोटिल हो गए। सूचना पाकर रिश्तेदार भी पहुंच गए। ...