मऊ, अप्रैल 10 -- मुहम्मदाबाद गोहना। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आजमगढ़-मुहम्मदाबाद गोहना मुख्य मार्ग पर मंगलवार की रात लगभग दस बजे रेलवे स्टेशन के सामने पहले से खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली में डीसीएम की भिड़ंत हो गई। इस घटना में डीसीएम चालक घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से चालक को गाड़ी से बाहर निकाल कर एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया, जिसकी हालत गंभीर होने पर रात में ही चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर आजमगढ़ के लिए रेफर कर दिया। मऊ की तरफ से आजमगढ़ जा रही एक डीसीएम जैसे ही मुहम्मदाबाद गोहाना रेलवे स्टेशन आजमगढ़ मुख्य मार्ग के पास पहुंची तो सामने खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली में जाकर टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कुछ दूर घसीटते हुए रेलवे की बाउंड्री तक पहुंच गई। इस घटना में डीसीएम का अगला हिस्सा पूरी ...