मिर्जापुर, जून 30 -- चील्ह। थाना क्षेत्र के मुजेहरा गांव के पास रविवार की शाम डीसीएम के धक्के से बाइक सवार तीन लोग जख्मी हो गए। भदोही के बासदेवपुर गॉव निवासी 25 वर्षीय रमेश बाइक से अपने पिता 52 वर्षीय नन्हकू तथा माता 50 वर्षीय सहदेई को लेकर चील्ह के मझिगवाँ गांव रिश्तेदारी में आए थे। शाम छह बजे वापस अपने घर लौट रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...