बदायूं, दिसम्बर 2 -- सैदपुर, संवाददाता। फर्रूखाबाद-बदायूं एमएफ हाईवे पर सोमवार सुबह करीब चार बजे बड़ा हादसा होने से टल गया। फर्रुखाबाद से निजी कार्य से मुरादाबाद जा रही एक बोलेरो को कस्बा सैदपुर के पास मोड़ते समय डीसीएम ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बोलेरो का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि वाहन में सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद कुछ देर के लिए हाईवे पर यातायात प्रभावित रहा। ड्राइवर सर्वदा ने बताया कि डीसीएम चालक ने अचानक मोड़ काटा, जिससे सामने से आ रही बोलेरो संभल नहीं सकी और हादसा हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क किनारे डाला गया पुआल सड़क को संकरा कर देता है, जिससे वाहनों के निकलने में दिक्कत होती है और हादसों का खतरा बढ़ जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...