लखीमपुरखीरी, जुलाई 7 -- लखीमपुर सीतापुर फोरलेन पर ओयल चौकी क्षेत्र के जिंदबाबा मजार के पास लखीमपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने एक बुजुर्ग को जोरदार टक्कर मार दी। बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी होते ही ओयल पुलिस ने पहले तो शिनाख्त कराने का प्रयास किया, काफी देर शिनाख्त न होने पर दुकानदारों व राहगीरों की मदद से एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...