शामली, दिसम्बर 16 -- देर रात्रि डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार दंपत्ति घायल हो गए। घायलों को राहगीरों की मदद से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद आरोपी डीसीएम चालक मौके से फरार हो गया। मेरठ क्षेत्र के गांव दबथुआ निवासी विकास कुमार अपनी पत्नी पूनम के साथ बाइक पर सवार होकर रिश्तेदारी में शामली आया था। बताया जाता है कि जब वह वापस लौट रहा था तो काबडौत पुल के निकट डीसीएम चालक द्वारा बाइक में टक्कर मार दिए जाने से दंपत्ति जमीन पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद आरोपी डीसीएम चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने परिजनों को सूचना देते हुए दंपत्ति को शामली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...