कानपुर, मई 10 -- कानपुर, संवाददाता। विजय नगर चौराहा के पास तेज रफ्तार डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे में इकलौते बेटे की मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। वहीं घटना को अंजाम देकर भाग रहे डीसीएम चालक को राहगीरों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया। आजाद नगर छग्गा मल बगीचा निवासी परमेश्वरी दीन यादव के परिवार में 19 वर्षीय बेटा अंशू और बेटी खुशबू हैं। पत्नी आशा की पहली ही मौत हो चुकी है। परिजन ने बताया कि अंशू दादा नगर स्थित एक फैक्ट्री में काम करता था। शुक्रवार रात ड्यूटी से वापस घर लौट रहा था। विजय नगर चौराहा के पास पनकी की ओर से रहा डीसीएम उनकी बाइक में टक्कर मारकर भाग निकला। हादसे में अंशू गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने डीसीएम का पीछा कर चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल...