बरेली, दिसम्बर 10 -- फरीदपुर। प्लाईवुड फैक्ट्री से पत्ता लेकर जा रहे ट्रैक्टर ट्राली में डीसीएम ने पीछे से टक्कर मार दी, इससे ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। हादसे में ट्रैक्टर चालक की पहिये से कुचलकर मौत हो गई। फैक्ट्री के अधिकारियों ने परिवार वालों को हादसे की सूचना नहीं दी। मजदूरों की सूचना पर पहुंचे परिवार वालों ने सीएचसी में शव रखकर हंगामा किया। पुलिस ने डीसीएम को कब्जे में लिया है। भुता के मरोड़ा गांव निवासी 48 वर्षीय अमरपाल फरीदपुर की कुनाल प्लाईवुड फैक्ट्री में ट्रैक्टर चलाते थे। पुलिस के मुताबिक सोमवार रात करीब 11 बजे अमरपाल फैक्ट्री से ट्रॉली में पत्ता भरकर फरीदपुर की ओर जा रहे थे। पचौमी गांव के पास पीछे से आई डीसीएम ने ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर मार दी, इससे ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई और अमरपाल की अपने ही ट्रैक्टर के पहिये से कुचलकर मौत हो ...