लखनऊ, दिसम्बर 10 -- सीतापुर, संवाददाता। पिसावा-मैगलगंज बॉर्डर के पास मंगलवार देर रात एक तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक सवार लोगों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी, कि हादसे के बाद बाइक करीब 10 फीट तक खिसक गई। इस हादसे में बाइक पर सवार पिता, उनकी नाबालिग पुत्री और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद वहां पर अफरा-तफरी मच गई। बताते चलें कि लखीमपुर खीरी के मैगलगंज क्षेत्र के रहने वाले कुलदीप अपने साथ बेटे सत्यम और अपनी बेटी काव्या के साथ बाइक से कहीं जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक पिसावा-मैगलगंज सीमा के पास पहुंची, सामने से आ रही एक डीसीएम ने तेज गति और लापरवाही से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद डीसीएम चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों...