सहारनपुर, जून 12 -- नागल। बुधवार सुबह स्टेट हाईवे पर बडूली चौराहे के निकट बैल बुग्गी में लगी एक डीसीएम की टक्कर से बुग्गी चालक किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने डीसीएम को कब्जे में लेते हुए घायल किसान को सीएचसी पहुंचाया। चिकित्सकों ने उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उमाही निवासी मुरसलीन सुबह करीब 5 बजे बैल बुग्गी लेकर खेत में जा रहा था। जैसे ही वह बडूली चौराहा के निकट पहुंचा तभी पीछे से आ रही एक डीसीएम ने बैल बुग्गी में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बैल बुग्गी बुरी तरह में क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने डीसीएम चालक को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...