मिर्जापुर, नवम्बर 17 -- राजगढ़। स्थानीय थाना क्षेत्र के ददरा गांव के पास सोमवार की सुबह अनियंत्रित डीसीएम ने सवारियों से भरी ऑटो में टक्कर मार दिया। आटो में सवार छात्रा सड़क पर गिरकर जख्मी हो गई, जबकि अन्य सवार यात्री बाल-बाल बच गए। राजगढ़ थाना क्षेत्र के लूसा गांव निवासी ज्वाला की पुत्री 16 वर्षीय खुशबू किसान इंटर कॉलेज राजगढ़ में कक्षा नौ की छात्रा है। प्रतिदिन की तरह वह सुबह लगभग नौ बजे ऑटो में सवार होकर कॉलेज जा रही थी। चालक ऑटो लेकर जैसे ही ददरा गांव के पास पहुंचा, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने ऑटो में टक्कर मार दिया। टक्कर लगने से ऑटो में किनारे बैठी खुशबू सड़क पर गिर गई, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। वहीं ऑटो में सवार अन्य यात्री बाल बाल बच गए। मौके पर आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्रा को ...