बहराइच, जून 8 -- मिहींपुरवा। मिहींपुरवा कस्बा निवासी 10 वर्षीय अतुल पुत्र दिलीप पोरवाल शनिवार को कस्बे से साइकिल से घर जा रहा था। तभी वह मिहींपुरवा चौराहे पर अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया। पीछे से आ रही कस्बे की लोड डीसीएम उसके पैर को रौंदते हुए निकल गई। उसका एक पैर पूरी तरह कुचल गया है। परिवारीजनों ने उसे सीएससी मोतीपुर पहुंचाया। स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरो ने मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज से लखनऊ रेफर किया गया है। परिजनों का कहना है कि लखनऊ में डॉक्टरों ने बताया है कि एक पैर काटना पड़ सकता है। पुलिस का कहना है कि वाहन को कब्जे में ले लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...