दरभंगा, जनवरी 10 -- दरभंगा। दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (डीसीई) में शनिवार को पैरेंट-टीचर्स मीट का आयोजन किया गया। कॉलेज के कॉन्फ्रेंस रूम में आयोजित कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के शैक्षणिक प्रदर्शन, उपस्थिति, व्यवहार, अनुशासन तथा समग्र विकास पर अभिभावकों और शिक्षकों के बीच संवाद स्थापित करना था। विभिन्न विभागों के संकाय सदस्यों ने अभिभावकों से व्यक्तिगत रूप से संवाद कर छात्रों की प्रगति, उनकी ताकतों, कमजोरियों एवं सुधार के क्षेत्रों की जानकारी साझा की। अभिभावकों ने इस पहल की सराहना की। कॉलेज प्रशासन ने कहा कि ऐसी बैठकें छात्र-शिक्षक-अभिभावक के बीच मजबूत समन्वय स्थापित करने में सहायक होती हैं, जिससे छात्रों का सर्वांगीण विकास संभव हो पाता है। भविष्य में भी इस प्रकार के संवादात्मक कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाते रहेंग...