दरभंगा, अक्टूबर 6 -- दरभंगा। दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (डीसीई) की पूर्व छात्रा करुणा किरण को देश के प्रतिष्ठित संस्थान राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), अगरतला में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में सहायक प्राध्यापक के पद पर नियुक्त किया गया है। उन्होंने नौ सितंबर को पदभार ग्रहण किया। करुणा किरण ने डीसीई दरभंगा से वर्ष 2008-12 में इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने आईआईटी (आईएसएम) धनबाद से पीएचडी की उपाधि हासिल की। डीसीई के प्राचार्य प्रो. संदीप तिवारी एवं अलुमनाई सेल प्रभारी विनायक झा ने करुणा किरण को इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...