चतरा, जून 7 -- चतरा, प्रतिनिधि। डीसी कीर्तिश्री एवं पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल शनिवार को समाहरणालय स्थित कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। दोनों पदाधिकारी बकरीद पर्व को लेकर शहर व वार्डों में पहुंचकर जानकारी ले रहे थे। इस दौरान वे चतरा शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे और मस्जिदों में लगे सीसीटीवी कैमरे की भी जांच की। जांच के बाद वे सीधे कंट्रोल रूम पहुंचे जहां से चतरा शहर में लगे कैमरे के विजुअल को देखा। एसपी ने कहा कि शहर में खराब सीसीटीवी कैमरे को बहुत ही जल्द ठीक कराया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...