हजारीबाग, जून 17 -- चौपारण प्रतिनिधि सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक तैयारियां की गई हैं। न्यायाधीश रोड से चौपारण होते हुए गुजरेंगे। इसे लेकर सोमवार को जिले के डीसी शशि प्रकाश सिंह और एसपी अंजनी अंजन चौपारण पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। जानकारी के अनुसार बरही में माननीय न्यायमूर्ति के लिए संभावित विश्राम की व्यवस्था की गई है। फॉरेस्ट गेस्ट हाउस परिसर में गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी जोहन टुडू, डीएसपी अजीत कुमार विमल, चौपारण सीओ संजय यादव, बरही थाना प्रभारी आभास कुमार और चौपारण थाना प्रभारी अनुपम भी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...