बोकारो, नवम्बर 14 -- बेरमो। डीवीसी बोकारो थर्मल सीएसआर की ओर से बेरमो प्रखंड के नया बस्ती में चलंत चिकित्सालय की व्यवस्था कीग ई। डीवीसी बोकारो थर्मल अस्पताल के चिकित्सक सतीश कुमार, सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र यादव व उपमुखिया अफजल अंसारी ने संयुक्त रूप से शुरुआत की। चिकित्सक ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने को लेकर चलंत चिकित्सालय की व्यवस्था डीवीसी सीएसआर की ओर से की गई है। जिसके तहत नया बस्ती में स्वास्थ्य जांच एवं निःशुल्क दवा का वितरण किया गया। सीएसआर के गौतम मंडल, भैरव महतो, विकाश यादव व ओम प्रकाश यादव सहित अनीता देवी वार्ड सदस्य, विश्वनाथ यादव, रोशन यादव, हरेराम यादव, महेंद्र यादव, करीम अंसारी, बालेश्वर यादव आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...