हजारीबाग, सितम्बर 22 -- हजारीबाग, हमारे प्रतिनिधि । डीवीसी हज़ारीबाग परियोजना में स्वच्छता ही सेवा अभियान 17 सितम्बर से शुरू हो गया है। यह स्वच्छोत्सव 2 अक्तूबर तक चलेगा। इस अवधि में स्वच्छता के प्रति जागरुकता बढ़ाने और स्वच्छ पर्यावरण के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। 20 सितंबर को डीवीसी कॉलोनी एवं हीराबाग मार्केट में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया। 21 सितम्बर को वरीय महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रधान राम स्नेह शर्मा के नेतृत्व तथा अनूप पुरकायस्थ प्रभारी, भूसंवि‌‌ की अगुआई में रन फॉर स्वच्छता का आयोजन किया गया। यह दौड़ सुबह 7:30 बजे डीवीसी परिसर से आरंभ होकर झील परिसर का चक्कर लगाकर वापस डीवीसी परिसर में समाप्त हुई।इस अवसर पर विकास दास उप महाप्रबंधक, राकेश रंजन केशरी उप महाप्रबंधक, एसआर‌ जैना, एल आलम, शम्भु वर्णवाल, सुजीत नाराय...