बोकारो, अगस्त 19 -- चंद्रपुरा। डीवीसी आवासीय कॉलोनी के झरनाडीह क्षेत्र में 15 अगस्त की रात करीब 8 बजे गुल हुई बिजली 17 तारीख की रात करीब 8 बजे बहाल हो पाई। 11 केवी केबल में खराबी आने से यह स्थिति उत्पन्न हुई थी। डीवीसी बिजली विभाग ने केबल जुगाड़ कर रविवार को दिनभर उसे लगाया। झरनाडीह, सीआईएसएफ कॉलोनी आदि इलाके के लोग करीब 48 घंटे तक बिना बिजली के रहे। कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने से उन्हें 3 दिन तक काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अब जाकर बिजली बहाल होने के बाद वहां के सभी ने राहत की सांस ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...