बोकारो, अक्टूबर 12 -- चंद्रपुरा। चंद्रपुरा के डीवीसी कॉलोनी में कई स्ट्रीट लाइट खराब हैं। जिसके कारण यहां रहने वालों को रात के वक्त काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। डीवीसी अस्पताल के पीछे तथा हिल साइट एरिया में लंबे समय से कई स्ट्रीट लाइट खराब पड़े हैं। जिसे विभाग द्वारा बदला नहीं जा रहा है। झरनाडीह जाने वाले पहाड़ी रास्ते में भी किसी तरह की लाइट की व्यवस्था नहीं है। जिसके कारण अंधेरा रहता है और स्थानीय जनों को आने जाने में परेशानी होती है। कॉलोनी के मेन रोड व पश्चिम पल्ली का भी बुरा हाल है। स्थानीय जनों व डीवीसीकर्मियों ने प्रबंधन का ध्यान इस तरफ आकृष्ट करते हुए लाइट लगाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...