कोडरमा, सितम्बर 16 -- कोडरमा। डीवीसी केटीपीएस में सोमवार को अभियंता दिवस समारोह आयोजित किया गया। सबसे पहले केटीपीएस के मुख्य महाप्रबंधक एवं प्रमुख मनोज कुमार ठाकुर ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों अरुण दत्ता, आलोक कुमार, सब्यसाची मोंडल, बलवंत कुमार, मन्दवी झा, प्रियंका, लक्ष्मीकांत मोंडल, प्रन्सातो मोंडल, अभिन्जन कुमार, मृणाल कछप, राजा सागर सिंह, जैराज टोप्पो, दीपक कुमार, सोमनाथ हांसदा, बिनय प्रभाकर, कुंदन कुमार और राजेश चौरेसिया ने पुष्प अर्पित किए। कार्यक्रम में वक्ताओं ने सर विश्वेश्वरैया के योगदानों को याद करते हुए बताया कि उन्होंने मैसूर राज्य के मुख्य अभियंता के रूप में कृष्णराज सागर बांध का निर्माण कराया और बाढ़ नियंत्रण व सिंचाई तकनीकों में सुधार किए। इसके अलावा उन्होंने औद्योगीकरण को बढ़ावा दिया और देश को कई ऐ...