बोकारो, नवम्बर 29 -- चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। चंद्रपुरा के डीवीसी अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए जेनरेटर लगा दिया गया है। शुक्रवार को इसका लोकार्पण चंद्रपुरा थर्मल के वरिष्ठ महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान विजयानंद शर्मा ने किया। कहा कि प्राकृतिक आपदाओं और कई पर्व त्योहार के मौके पर संपूर्ण विद्युतनगरी की बिजली काट दी जाती थी जिसके कारण असपताल में भर्ती मरीजों को परेशानी होती थी मगर अब ऐसा नहीं होगा। अस्पताल के हेड डॉ पीके घोष ने डीवीसी प्रबंधन के प्रति आभार जताते हुए कहा कि प्रबंधन, सिविल और इलेक्ट्रिकल विभाग के कारण जेनरेटर चालू हुआ है। डा एके श्रीवास्तव, हरि मुकुंद प्रजापति, कंचन टोप्पो, मोहम्मद ओमेर, केएन सिंह, मधु देवी, सुनीता, जसबिन्दर सिंह आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...