बोकारो, नवम्बर 29 -- डीवाई पाटिल इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को अंतर्सदन खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वि‌द्यालय के अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह, प्रभारी प्राचार्य मनोज कुमार, खेल प्रशिक्षक राकेश कुमार व चारों सदनों के निदेशकों ने सभी सदनों के प्रतियोगियों को शुभकामना देते हुए उनका हौसला बढ़ाया। लडकों की टीम में टोपाज और रूबी सदन के बीच प्रतियोगिता में टॉपज सदन की विजय हुई और रुबी सदन रनर अप टीम रही। लड़कियों की खो-खो प्रतियोगिता में एमरल्ड और सफायर सदन की संयुक्त टीम का मुकाबला रुवी और टोपाज सदन की संयुक्त टीम के साथ हुआ। जिसमें रूबी और टोपाज की संयुक्त टीम ने विजय हासिल की। विद्यालय के अध्यक्ष ने सभी टीम को बधाई देते हुए कहा पूरी टीम ने खेल भावना के साथ खेला। किसी भी खेल को जीतने के लिए कड़ी मेहनत, सजगता, स्फूर्ति और तत्परता की आवश्य...