ललितपुर, दिसम्बर 7 -- ललितपुर। लोअर राजघाट कैनाल की किसलवास डीवाई के संचालन में बाधा बने दबंगों के खिलाफ सिंचाई विभाग और पुलिस ने कमर कस ली। डीवाई तोड़कर बनाई गई अवैध माइनर को सिंचाई विभाग अधिकारियों ने बंद करवा दिया है। जिसके बाद टेल तक पानी पहुंचने की उम्मीद बंध गई है। राजघाट बांध से निकली लोअर राजघाट कैनाल की किसलवास डीवाई लगभग साढ़े सात किलोमीटर लम्बी है। इसके माध्यम से किसलवास, बिसवा सहित कई ग्रामों तक सिंचाई का पानी पहुंचता है और सैकड़ों किसान हजारों एकड़ भूमि पर बोई फसलों को सींचते हैं। पिछले कई दिनों से इसके टेल तक पानी नहीं पहुंचने की शकायतें आ रही थीं। विभाग के अफसरों ने इसका स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पाया कि किसलवास क्षेत्र में ग्रामीणों ने डीवाई तोड़कर अवैध ढंग से तीन माइनरें बना रखी हैं। इनमें से एक माइनर बिसवा तक गय...