दरभंगा, अगस्त 6 -- बेतिया,हिप्र/नप्र। सरकारी कार्यों में अनियमितता और डीलर से अवैध उगाही करने के मामले में डीएम के आदेश पर एसएफसी के लेखापाल रमण कुमार सिंह पर मुफ्फसिल थाना में एफआईआर दर्ज की गयी हैं। जानकारी के अनुसार राज्य खाद्य निगम बेतिया के लेखापाल रमण कुमार सिंह सार्वजनिक जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं से मार्जिन मनी के भुगतान के लिए अवैध राशि की उगाही के साथ साथ मानसिक शोषण, अभद्रता किया जाता था। शिकायत मिलने पर डीएम धर्मेंद्र कुमार ने राज्य खाद्य निगम बेतिया के जिला प्रबंधक से जांच कराई। जांच के क्रम में अरोप की पुष्टि हुई। पुष्टि के उपरांत डीएम के निर्देश पर राज्य खाद्य निगम बेतिया के लेखापाल रमण कुमार सिंह के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज करायी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...