बेगुसराय, फरवरी 3 -- बलिया, एक संवाददाता। बिहार राज्य फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के आह्वान पर आठ सूत्री मांगों को लेकर क्षेत्र के सभी डीलर एक फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। यह जानकारी देते हुए फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के अनुमंडल अध्यक्ष जयशंकर रस्तोगी ने बताया कि राज्य सरकार का रवैया विरोधी है। सरकार की नीति से डीलर को रोज नए नियमों से गुजर कर दोहन का शिकार होना पड़ रहा है। सरकार के डीलर विरोधी रवैये से परेशान होकर राज्य के सभी डीलर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को विवश हुए हैं। उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांग सरकार नहीं मानती है तब तक हड़ताल जारी रहेगी। इस अवधि में खाद्यान्न का उठाव तथा वितरण पूरी तरह से ठप रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...