गोपालगंज, सितम्बर 13 -- थावे। फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष रविरंजन प्रसाद ने खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के अपर सचिव पंकज कुमार को पत्र लिखकर जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं का आठ माह से बकाया डीलर मार्जिन मनी अविलंब भुगतान करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि फरवरी 2025 से लेकर सितंबर 2025 तक का कमीशन अब तक विक्रेताओं को नहीं मिला है। विभाग की ओर से यह आश्वासन दिया गया था कि प्रत्येक माह की 5 से 10 तारीख के बीच राशि विक्रेताओं के खाते में पहुंच जाएगी, लेकिन पिछले आठ महीनों से इसका भुगतान लंबित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...