मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 13 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कुढ़नी की मोहम्मदपुर मुबारक पंचायत के जन वितरण प्रणाली के डीलर गणेश कुमार मिश्रा के खिलाफ राशन कालाबाजारी के आरोप में मनियारी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी तजावर आलम खान ने एसडीओ पश्चिमी श्रेया श्री के निर्देश पर यह कार्रवाई की है। डीलर पर 21.80 लाख के राशन को गबन करने का आरोप है। एमओ ने बीते माह डीलर की दुकान की जांच की थी। जांच के क्रम में विक्रेता के नामित सदस्य मौके पर मौजूद थे। विक्रेता के ई पॉश मशीन पर खाद्यान्न का स्टॉक के मात्रा के अनुरूप उनके गोदाम में गेहूं 228.09 क्विंटल एवं चावल 389.44 क्विंटल कम थे। जांच प्रतिवेदन एसडीओ पश्चिमी को सौंपा गया। उन्होंने एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया। थानाध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता ने बताया कि कार्रवाई की जा रही ह...