गढ़वा, जून 26 -- रंका। थानांतर्गत सेरासाम गांव निवासी डीलर राजेंद्र उरांव के खिलाफ सीओ से एमओ शिवपूजन तिवारी ने चावल गबन का मामला दर्ज कराया था। लाभुकों ने तीन माह का राशन नहीं देने की शिकायत की थी। साथ ही एमओ कार्यालय का भी घेराव पिछले दिनों किया था। लाभुक तीन महीने का पर्ची निकालकर राशन नहीं देने का आरोप लगा रहे थे। उक्त मामले में सख्त कदम उठाते हुए एमओ ने डीलर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...