गढ़वा, सितम्बर 15 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि । प्रखंड अंतर्गत सरईया गांव में संचालित चंपा महिला स्वयं सहायता समूह की डीलर पर लाभुकों का राशन काटने और नमक वितरण में अवैध वसूली का गंभीर आरोप लगाया गया है। उक्त संबंध में लाभुकों ने प्रभारी एमओ नंदजी राम को लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। लाभुकों द्वारा दिए गए आवेदन में आरोप लगाया गया है कि समूह की डीलर रामसोती साह, सुनर देवी और सुनील साह प्रति कार्डधारी लाभुक से एक किलो अनाज काट लेते हैं। उसके अलावा नमक वितरण में भी गड़बड़ी की जा रही है। आरोप है कि प्रति लाभुक 10 पैकेट नमक देने पर 30 रुपये की अवैध वसूली की जाती है। जब कोई लाभुक अतिरिक्त राशि देने से इंकार करता है तो डीलर उनके साथ गाली-गलौज कर उन्हें दुकान से बाहर निकाल देता है। लाभुकों ने इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़...