बगहा, मई 1 -- बगहा, हमारे संवाददाता। गरीबों को मिलने वाला सरकारी राशन कालाबाजारियों के लिए गड़बड़ी करने का सबसे सरल माध्यम है। आपूर्ति से जु़ड़े प्रखंडस्तरीय अधिकारियो के नियमित मॉनिटरिंग व निष्पक्ष जांच नहीं करने के कारण जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के हौंसले बढ़े हुए हैं और वे धड़ल्ले से गड़बड़ी कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बगहा अनुमंडल क्षेत्र के रामनगर प्रखंड में सामने आया है। जहां पांच डीलरों ने मिलकर गरीबों के हक का 23 सौ क्विंटल अनाज गायब कर दिया है। इस प्रकार 38 हजार के करीब लाभुकों को उनके हक का अनाज उन्हें मिल सका। यह पूरा मामला खुल कर तब सामने आया जब एसडीएम गौरव कुमार ने पिछले दिनों रामनगर नगर व ग्रामीण क्षेत्र के डीलरों के यहां औचक जांच की। जांच के क्रम में पांच डीलर ऐसे पाये गये जिनके पॉस मशीन में तो राशन था लेकिन उनके गोदाम से नदा...