किशनगंज, मार्च 4 -- पोठिया। निज संवाददाता डॉ. कलाम कृषि महाविद्यालय, अर्राबाड़ी, किशनगंज में मृदा विज्ञान एवं कृषि रसायन विभाग द्वारा 15 फरवरी से 1 मार्च 2025 तक आयोजित 15 दिवसीय स्व-वित्तपोषित आवासीय प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम उर्वरक विक्रेताओं के लिए समेकित पोषक तत्व प्रबंधन" के तीसरे बैच का सफलतापूर्वक सोमवार को समापन हो गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य उर्वरक डीलरों की पेशेवर क्षमता को विकसित करना और उन्हें मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन में पैरा-एक्सटेंशन प्रोफेशनल्स के रूप में प्रशिक्षित करना था। समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. के. सत्यनारायण, एसोसिएट डीन और प्रिंसिपल, डॉ. कलाम कृषि महाविद्यालय, किशनगंज द्वारा किया गया। अपने उद्घाटन भाषण में प्रशिक्षार्थी को सम्बोधित करते हुए कहा कि कृषि में उर्वरकों की भूमिका अत्यधिक महत्वपूर्ण है, और यह प्रशिक्षण...