सहरसा, फरवरी 7 -- नवहट्टा, एक संवाददाता। जन वितरण प्रणाली दुकानदारों द्वारा विभिन्न मांगों के समर्थन में बीते 06 दिनों से चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल से आम लोगों की परेशानी बढ़ने लगा है। फरवरी माह के अनाज को लेकर बड़े पैमाने पर जन वितरण प्रणाली दुकानों पर पहुंच रहे लाभुक खाली हाथ लौटकर घर जा रहें है। डीलर संघ के अध्यक्ष बैजू यादव, दिलीप कुमार चौधरी, बैद्यनाथ चौधरी, हीरेंद्र प्रसाद गुप्ता सहित अन्य विक्रेताओं ने बताया कि मानदेय, कमीशन में बढ़ोतरी, पेंशन योजना का लाभ सहित अन्य मांग लंबे समय से लंबित है जिसे लेकर बीते 1 फरवरी से हड़ताल की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...