मधुबनी, सितम्बर 13 -- अंधराठाढ़ी, निज संवाददाता। प्रखंड की महरैल पंचायत के जन वितरण बिक्रेता जगनारायण महतो के खिलाफ सरकारी खाद्यान्न गवन करने बाबत रुद्रपुर थाना मे एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है । प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी राजन कुमार के आवेदन के आलोक मे यह कांड दर्ज किया गया है। मिली जानकरी के अनुसार जिला आपूर्ति पदाधिकारी मधुबनी के ज्ञापाक 913 के आलोक मे प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अंधराठाढी राजन कुमार ने महरैल के डीलर अनुज्ञप्त संख्या 47/16 के गोदाम का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान डीलर के गोदाम मे चावल स्टॉक 68,60 के स्थान पर 20 क्विंटल एवं गेंहू 46 .61 क्विंटल की जगह मात्र 9 क्विंटल पाया गया था । प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने थानाध्यक्षा रुद्रपुर को आवेदन देकर 48 .60 चावल एवं 39,62 क्विंटल गेंहू गवन किये जाने को लेकर विहार खाद्य अधिनि...