जामताड़ा, सितम्बर 8 -- जिला फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन ने सोमवार को पांच सूत्री मांग को लेकर स्वास्थ्य मंत्री के आवासीय एवं डीसी कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। एसोसिएशन ने मांग पत्र में कहा कि पिछले 10 माह से एनएफएसए का कमीशन बकाया है, वहीं ग्रीन कार्डधारियों को दिए जाने वाले गेहूं, चावल व चना-दाल का दो वर्षों से कमीशन भुगतान लंबित है। इसके अलावा एसोसिएशन ने 2 जी मशीन को अपग्रेड कर 4 जी स्मार्ट पीडीएस मशीन उपलब्ध कराने की भी मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...