धनबाद, अगस्त 3 -- चिरकुंडा। चिरकुंडा परिषद स्थित पुष्पा मैरेज हाल में शनिवार को ऑल इंडिया फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन की बैठक हुई। मौके पर जिलाध्यक्ष रमेश सिंह, सचिव अखिलेश सिंह व कार्यकारी सदस्य अजय सिंह उपस्थित थे। बैठक में डीलरों के दस माह के कमीशन, ग्रीन कार्ड के कमीशन, दाल व नमक के कमीशन पर चर्चा की गई। केवाईसी के सर्वर और मशीन 2 जी से 4 जी करने को लेकर चर्चा हुई। डीलरों ने कहा कि अगर सरकार इस महीने कमीशन का भुगतान नहीं करती है तो डीलर डीसी कार्यालय के सामने आत्मदाह करेंगे, जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी। बैठक में डीलर अजय सिंह, विश्वरूप मुखर्जी, हलीम खान, अनुज ठाकुर, सजल रजक, नीतू तुरी, चांद मुनी सोरेन, सबरा खातून, बुद्धराम शर्मा, नीरज सिंह, सोनू पासवान, हिमांशु शेखर सिंह, जयंत कुमार दास आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...